मित्रों, आपको इस आर्टिकल में भगवान के भजन हिंदी में लिखे हुए मिलेंगे। अपने इस आर्टिकल में गणेश जी के लिखे हुए भजन, कृष्ण जी के भजन, राम जी के भजन, माता के भजन, हनुमान जी के भजन, गुरु भजन ऐसे अन्य देवी देवताओं के अच्छे भजन देखने को मिलेंगे। आप यह भजन हर रोज यहां पर आकर पढ़ सकते हैं। यह भजन लिख कर आप अपने पास भी रख सकते हैं।
हमने नीचे भगवान के भजन हिंदी में लिखे हुए है। आपको जिस भी भगवान के भजन पढ़ने है उस पर क्लिक करके आप आसानी से भजन पढ़ सकते हैं। यहां पर आपको भगवान के नवीनतम लिखे हुए भजन मिलेंगे। यहां दिए गए सभी भजन हिंदी भाषा में लिखे हुए हैं। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं।
गणेश जी के भजन हिंदी में लिखे हुए।
मित्रों हमने गणेश जी के भजन हिंदी में लिखे हुए नीचे दिए गए हैं। निचे आपको सबसे लोकप्रिय गणेश जी के भजन लिखे हुए मिलेंगे।
1 .घर में पधारो गजानन जी – भजन
घर में पधारो गजाननजी,
मेरे घर में पधारो
रिद्धि सिद्धि लेके आओ गणराजा,
मेरे घर में पधारो ॥
॥ घर में पधारो गजाननजी ॥
राम जी आना,
लक्ष्मण जी आना
संग में लाना सीता मैया,
मेरे घर में पधारो ॥
॥ घर में पधारो गजाननजी ॥
ब्रम्हा जी आना,
विष्णु जी आना
भोले शशंकर जी को ले आना,
मेरे घर में पधारो ॥
॥ घर में पधारो गजाननजी ॥
लक्ष्मी जी आना,
गौरी जी आना
सरस्वती मैया को ले आना,
मेरे घर में पधारो ॥
॥ घर में पधारो गजाननजी ॥
विघन को हारना,
मंगल करना,
कारज शुभ कर जाना,
मेरे घर में पधारो ॥
॥ घर में पधारो गजाननजी ॥
2. आओ आओ गजानन आओ आके भक्तों का मान बढ़ाओ – भजन
सदा भवानी वाहिनी, सन्मुख रहे गणेश,
पांच देव रक्षा करे, ब्रह्मा विष्णु महेश,
आओ आओ, गजानन आओ,
आ के भक्तों का, मान बढ़ाओ,
ॐ गं गणपतये नमो नम:,
श्री सिध्धीविनायक नमो नम:,
अष्टविनायक नमो नम:
गणपती बप्पा मोरया,
भोले शंकर के, पुत्र गजानन,
गौरां मैया के, पुत्र गजानन,
आ के भक्तों के, मन को भाओ,
आ के भक्तों का, मान बढ़ाओ,
आओ आओ, गजानन,
ॐ गं गणपतये नमो नम:,
श्री सिध्धीविनायक नमो नम:,
अष्टविनायक नमो नम:
गणपती बप्पा मोरया,
रिद्धि सिद्धि को, संग में लाना,
गौरां मैया को, भूल न जाना,
आने में, देर न लगाओ,
आ के भक्तों का, मान बढ़ाओ,
आओ आओ, गजानन,
ॐ गं-गणपतये नमो नम:,
श्री सिध्धीविनायक नमो नम:,
अष्टविनायक नमो नम:
गणपती बाप्पा मोरया,
हम सब के, प्यारे गजानन,
सब देवों से, न्यारें गजानन,
आ के कीर्तन में, रस बरसाओ,
आ के भक्तों का, मान बढ़ाओ,
आओ आओ, गजानन,
ॐ गं गणपतये नमो नम:,
श्री सिद्धिविनायक नमो नम:,
अष्टविनायक नमो नम:
गणपती बप्पा मोरया,
मित्रों यह गणेश जी के भजन लिखे हुए आपको कैसे लगे। नीचे आपको और भी लिखे हुए भजन मिलेंगे।
कृष्ण लिखे हुए भजन | krishna भजन हिंदी में लिखे हुए
मित्रों राधा कृष्ण के भजन लिखे हुए सबको बहुत पसंद होते हैं । हमने नीचे सबसे पसंदीदा कृष्ण लिखे हुए भजन लिखे हैं । जिसे आप पढ़ सकते हैं।
1.सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया – भजन
सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया ।
दिल दीवाना हो गया,
दिल दीवाना हो गया ॥
एक तो तेरे नैन तिरछे,
दूसरा काजल लगा ।
तीसरा नज़रें मिलाना,
दिल दीवाना हो गया ॥
सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया ।
दिल दीवाना हो गया,
दिल दीवाना हो गया ॥
एक तो तेरे होंठ पतले,
दूसरा लाली लगी ।
तीसरा तेरा मुस्कुराना,
दिल दीवाना हो गया ॥
सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया ।
दिल दीवाना हो गया,
दिल दीवाना हो गया ॥
एक तो तेरे हाथ कोमल,
दूसरा मेहँदी लगी ।
तीसरा मुरली बजाना,
दिल दीवाना हो गया ॥
सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया ।
दिल दीवाना हो गया,
दिल दीवाना हो गया ॥
एक तो तेरे पाँव नाज़ुक,
दूसरा पायल बंधी ।
तीसरा घुंगरू बजाना,
दिल दीवाना हो गया ॥
सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया ।
दिल दीवाना हो गया,
दिल दीवाना हो गया ॥
एक तो तेरे भोग छप्पन,
दूसरा माखन धरा ।
तीसरा खिचडे का खाना,
दिल दीवाना हो गया ॥
सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया ।
दिल दीवाना हो गया,
दिल दीवाना हो गया ॥
एक तो तेरे साथ राधा,
दूसरा रुक्मण खड़ी ।
तीसरा मीरा का आना,
दिल दीवाना हो गया ॥
सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया ।
दिल दीवाना हो गया,
दिल दीवाना हो गया ॥
एक तो तुम देवता हो,
दूसरा प्रियतम मेरे ।
तीसरा सपनों में आना,
दिल दीवाना हो गया ॥
सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया ।
दिल दीवाना हो गया,
दिल दीवाना हो गया ॥
श्याम सवेरे देखूँ तुझको कितना सुंदर रूप है
श्याम सवेरे देखु तुझको कितना सुंदर रूप है,
तेरा साथ ठंडी छाया बाकी दुनिया धूप है,
जब जब भी इसे पुकारू मैं,
तस्वीर को इसकी निहारू मै,
ओ मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने,
मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने,
मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने,
खुश हो जाएगर साँवरियाँ,
किस्मत को चमका देता,
हांथ पकड़ ले अगर,
किसी का जीवन स्वर्ग बना देता,
यह बातें सोच विचारूँ मैं,
तस्वीर को इसकी निहारू मैं,
ओ मेरा श्याम आजाता मेरे सामने,
मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने,
मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने,
गिरने से पहले ही आकर,
बाबा मुझे संभालेगा
पूरा है विश्वास है कभी,
तू तूफ़ानो से निकालेगा,
ये तन मन तुझपे वारु मैं,
तस्वीर को इसकी निहारू मै
ओ मेरा श्याम आजाता मेरे सामने,
मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने,
मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने
श्याम के आगे मुझको,
तो ये दुनिया फिकी लगती है
जिस मोह में और जान है,
वो इतनी नजदीकी लगती है
अपनी तक़दीर सवांरु मै,
तस्वीर को इसकी निहारू मै,
ओ मेरा श्याम आजाता मेरे सामने,
ओ मेरा श्याम आजाता मेरे सामने
शिव जी के भजन हिंदी में लिखे हुए ।
मित्रों हमने नीचे शिव जी के भजन हिंदी में लिखे हुए है। यहां दिए गए सभी भजन लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किये जाते हैं।
मेरे सिर पर रख दो भोले अपने ये दोनों हाथ भजन
मेरे सिर पर रख दो भोले,
अपने ये दोनों हाथ,
देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ।।
देने वाले शिवदानी तो,
धन और दौलत क्या मांगे,
महादेव से मांगे तो फिर,
नाम और इज्ज़त क्या मांगे,
मेरे जीवन में तू कर दे,
मेरे जीवन में तू कर दे,
अब कृपा की बरसात,
देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ।।
भोले तेरे चरणों की धूलि,
धन दौलत से महंगी है,
एक नज़र कृपा की बाबा,
नाम इज्ज़त से महंगी है,
मेरे दिल की यही तम्मना ,
मेरे दिल की यही तम्मना ,
करूँ सेवा तेरी दिन रात,
देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ।।
झुलस रहें है गम की धुप में,
प्यार की छाया कर दे तू
बिन माझी के नाव चले ना,
अब पतवार पकड़ ले तू,
मेरा रस्ता रौशन कर दे,
मेरा रस्ता रौशन कर दे,
छायी अंधियारी रात,
देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ।।
सुना है हमने शरणागत को,
अपने गले लगाते हो,
ऐसा हमने क्या माँगा जो,
देने में घबराते हो,
चाहे जैसे रखो त्रिपुरारी,
चाहे जैसे रखो त्रिपुरारी,
बस होती रहे मुलाक़ात,
देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ।।
मेरे सिर पर रख दो भोले,
अपने ये दोनों हाथ,
देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ।।
भोले बाबा शरण में तुम्हारी – भजन
भोले बाबा शरण में तुम्हारी,
बैठे दर पे तेरे, कब लोगे खबरियाँ हमारी,
भोले बाबा शरण में तुम्हारी,
बैठे दर पे तेरे, बैठे दर पे तेरे,
कब लोगे खबरिया हमारी,
भोले बाबा शरण में तुम्हारी।।
अपनी मस्ती में बैठें हो बाबा,
अपनी मस्ती में बैठे हो बाबा,
क्यों तुम सुनते नहीं, क्यों तुम सुनतें नहीं,
भग्तों से क्या रूठे हो बाबा,
भोले बाबा शरण में तुम्हारी।।
भोले भाले हो जग से निराले,
भोले भाले हो जग से निरालें,
टूटी कश्ती मेरी, टूटी कस्ती मेरी,
भोले कर दी है तेरे हवालें,
भोले बाबा शरण में तुम्हारी।।
भोले बनवारी तेरा पुजारी,
भोले बनवारी तेरा पुजारी,
भोले कर दो दया, भोले कर दो दया।।
तेरे दर का मैं हूँ भिखारी,
भोले बाबा शरण में तुम्हारी,
भोले बाबा शरण में तुम्हारी,
बैठे दर पे तेरे, बैठे दर पे तेरे,
कब लोगे खबरिया हमारी,
भोले बाबा शरण में तुम्हारी,
भोले बाबा शरण में तुम्हारी।।
कबीर दास जी के भजन लिखे हुए
मित्रों हमने नीचे कबीर दास जी के भजन लिखे हुए है। यह सब भजन आपको बहुत पसंद आएंगे।
सतगुरू सम दाता कोई नहीं
सतगुरू सम दाता कोई नहीं
जग मांगण हारा, गुरु सम दाता कोई नहीं
कोई नहीं हो ऐसा कोई नहीं
जग मांगण हारा, गुरु सम दाता कोई नहीं।।
क्या राजा क्या बादशाह, हो सबने हाथ पसारा
सात द्वीप नव खंड में साहेब का ही विस्तारा
गुरु सम दाता कोई नहीं
कोई नहीं हो ऐसा कोई नहीं।।
जग मांगण हारा, गुरु सम दाता कोई नहीं
अपराधी तीरथ चल्या, क्या तीरथ तारे
कपट दाग छूटा नहीं, बहु अंग पखारे
गुरु सम दाता कोई नहीं
कोई नहीं हो ऐसा कोई नहीं।।
जग मांगण हारा, गुरु सम दाता कोई नहीं
कागज की एक नाव बनी, जिन में लोहा अपारा
सतगुरु पार लगाविया कोई संत पुकारा
गुरु सम दाता कोई नहीं
कोई नहीं हो ऐसा कोई नहीं।।
जग मांगण हारा, गुरु सम दाता कोई नहीं
कहें कबीर क्या खो गया, क्या ढून्ढन हारा
अंधे को सूझे नहीं, घट मांही उजाला
गुरु सम दाता कोई नहीं
कोई नहीं हो ऐसा कोई नहीं
जग मांगण हारा, गुरु सम दाता कोई नहीं।।
चलना है दूर मुसाफिर काहे सोवे रे
चलना है दूर मुसाफिर,काहे सोवे रे,
काहे सोवे रे..मुसाफिर! काहे सोवे रे,
चेत-अचेत नर सोच बावरे,
बहुत नींद मत सोवे रे,
काम-क्रोध-मद-लोभ में फंसकर
उमरिया काहे खोवे रे,
चलना है दूर मुसाफिर,काहे सोवे रे |
सिर पर माया मोह की गठरी,
संग दूत तेरे होवे रे,
सो गठरी तोरी बीच में छिन गई,
मूंड पकड़ कहाँ रोवे रे,
चलना है दूर मुसाफिर,काहे सोवे रे |
रस्ता तो दूर कठिन है,
चल अब अकेला होवे रे,
संग साथ तेरे कोई ना चलेगा,
काके डगरिया जोवे रे,
चलना है दूर मुसाफिर,काहे सोवे रे |
नदिया गहरी,नांव पुरानी,
केही विधि पार तू होवे रे,
कहे कबीर सुनो भाई साधो,
ब्याज धो के मूल मत खोवे रे,
चलना है दूर मुसाफिर,काहे सोवे रे |
रामदेव जी के भजन लिखे हुए
मित्रों हमने नीचे रामदेव जी के भजन लिखे हुए है। यह सब भजन आपको बहुत पसंद आएंगे।
गेरी गेरी बिरखा भाया थे पाछा कैया जावो
गेरी गेरी बिरखा भाया,
थे पाछा कैया जावो,
माने साची साची बात बताओ जियो,
साची साची बात बताओ जियो,
खम्मा खम्मा खम्मा रे,
कंवर अजमाल रा,
रूनीचे रा राजा हेलो साम्भलो जियो,
खम्मा खम्मा खम्मा रे,
कंवर अजमाल रा।।
अरे थेतो अजमलजी बीरा,
बांज्या कहिजो,
थेतो अजमलजी बीरा,
अजमलजी बीरा आ,
बांज्या कहिजो मारा सुगन,
खराब घणा होवे जियो,
सुगन खराब घणा होवे जियो,
खम्मा खम्मा खम्मा रे,
कंवर अजमाल रा,
रूनीचे रा राजा हेलो साम्भलो जियो,
खम्मा खम्मा खम्मा रे,
कंवर अजमाल रा।।
अरे पूजारी बतावे,
कटे द्वारका रो नाथ मेतो,
दर्शन करवा आयो जियो मेतो,
दर्शन करवा आयो जियो,
घणी घणी खम्मा रे,
खम्मा खम्मा खम्मा रे,
कंवर अजमाल रा,
रूनीचे रा राजा हेलो साम्भलो जियो,
खम्मा खम्मा खम्मा रे,
कंवर अजमाल रा।।
अरे द्वारका रा नाथ धनी,
अरज उजारू थारे,
माथे ऊपर पट्टी कैया बांधी जियो,
माथे ऊपर पट्टी कैया बांधी जियो,
घणी घणी खम्मा रे,
खम्मा खम्मा खम्मा रे,
कंवर अजमाल रा,
रूनीचे रा राजा हेलो साम्भलो जियो,
खम्मा खम्मा खम्मा रे,
कंवर अजमाल रा।।
अरे मै तो मारा बापजी,
उन मूर्ति ने मारी,
गलती मारी बगसावो जियो,
गलती मारी बगसावो जियो,
खम्मा खम्मा खम्मा रे,
कंवर अजमाल रा,
रूनीचे रा राजा हेलो साम्भलो जियो,
खम्मा खम्मा खम्मा रे,
कंवर अजमाल रा।।
अरे बांज्यो तो केवे,
मारो मुख नही देखे,
एडा कई पाप कमाया जियो,
मेतो एडा कई पाप कमाया,
घणी घणी खम्मा रे,
खम्मा खम्मा खम्मा रे,
कंवर अजमाल रा,
रूनीचे रा राजा हेलो साम्भलो जियो,
खम्मा खम्मा खम्मा रे,
कंवर अजमाल रा।।
अरे भादरवा री बीज रो,
थारे आवुला मे आंगने,
आय पालनीये झूलु ,
मेतो आय पालनीये झूलु जियो,
घणी घणी खम्मा रे,
खम्मा खम्मा खम्मा रे,
कंवर अजमाल रा,
रूनीचे रा राजा हेलो साम्भलो जियो,
खम्मा खम्मा खम्मा रे,
कंवर अजमाल रा।।
गेरी गेरी बिरखा भाया,
थे पाछा कैया जावो,
माने साची साची बात बताओ जियो,
साची साची बात बताओ जियो,
खम्मा खम्मा खम्मा रे,
कंवर अजमाल रा,
रूनीचे रा राजा हेलो साम्भलो जियो,
खम्मा खम्मा खम्मा रे,
कंवर अजमाल रा।।
ऊपर दिए गए सभी भजन आप कभी भी इस वेबसाइट पर आकर पढ़ सकते हैं। यह भजन हिंदी में लिखे हुए है, तो आप इसे अपने पास कॉपी करके भी रख सकते हैं। अगर आपको यह लिखे हुए भजन अच्छे लगे तो आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की साथ भी शेयर कर सकते हैं। जिसे वह लोग इन भजन को आसानी से पढ़ सकेंगे।
दोस्तों अगर आपको कोई नये भजन कि तलाश है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए। हम आपको वह भजन उपलब्ध कराएंगे। भजन हिंदी में लिखे हुए यह आर्टिकल आपको कैसा लगा यह हमें कमेंट करके जरूर बताइए।